* बनमनखी धरहरा चकला भुनाई के प्रधानाध्यापक अमित राज को दी गयी भावभीनी विदाई.*
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी प्रखंड अंतर्गत धरहरा चकला भुनाई के प्रधानाध्यापक अमित राज को विद्यालय परिवार, समस्त ग्रामीणों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा श्रद्धा पूर्वक विदाई दी गई.विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पूरा माहौल गमगीन सा हो गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दुष्यंत कुमार झा ने की. जबकि मंच संचालन का कार्य शिक्षक चंदन कुमार साह ने किया. इस मौके पर अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला, प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के कर्मी कमलेश मिश्र,प्रधानाध्यापक आजम अंसारी, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष अख्तरी बेगम, सचिव अंजुम आरा, शिक्षक मोहम्मद फरहान हसन, मोहम्मद इकबाल अंसारी, फरहान अजीज, नीरज कुमार,मर्सीउर रहमान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक परवेज आलम, शिक्षिका शबाना बेगम, गुल अफशाना खातून,अजित निषाद, संत कुमार,समाजसेवी डॉ नबी हसन, मोहम्मद अमरुल आदि मौजूद थे. विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक विद्यालय शिक्षा नगर के प्रधानाध्यापक मुंशी किस्कू ने कहा कि सरकारी सेवा का मूल्य नियम के तहत एक ना एक दिन तो बिदाई लेना ही पड़ता है.लेकिन श्री राज ने अपने कार्यकाल में कीर्तिमान स्थापित करते हुए विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे ग्रामीणों का दिल में जो बसने का कार्य किया और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एकता और कर्तव्य निष्ठा से जो पहचान बनाई है.इससे हम लोगों को सीख लेनी चाहिए.आज पूरा समाज विद्यालय परिवार इनके जाने पर भव्य विदाई समारोह का दर्शक बने यह इनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है. अंत में अध्यक्षीय भाषण के संबोधन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई.