* बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ की उपाध्यक्ष पिपरा के श्रीमती मंजू साह को मनोनीत किया गया *
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी प्रखंड के पिपरा निवासी श्रीमती मंजू साह को बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है.यह मनोनयन बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ संजीव चौरसिया व महामंत्री नवीन कुमार ने पत्र जारी कर किया है.जारी पत्र में कहा है कि पिपरा निवासी दिवंगत इंजीनियर वेदानन्द साह की पत्नी श्रीमति अंजू साह को आगामी सत्र के लिए संस्था ने उन्हें उपाध्यक्ष पद का दायित्व प्रदान किया है.गौरतलब है कि श्रीमती मंजू साह बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं भूतपूर्व भाजपा राज्य सभा सांसद मुंगेर निवासी स्वर्गीय रामलखन प्रसाद गुप्त की पुत्री हैं.इधर इस मनोनयन के बाद श्रीमती साह ने पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को तन मन धन से निर्वाह करने का प्रयास करूंगी.इधर श्रीमती साह के मनोनयन से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,उपाध्यक्ष विपेंद्र प्रसाद साह,पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील सम्राट,सचिव एमएस परदेसी सहित अन्य ने शुभकामनाएं दिया है।