अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडेय पहुंचे विहिप परिसर गढ बनमनखी*

0
Spread the love

*अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडेय पहुंचे विहिप परिसर गढ बनमनखी *

बनमनखी पूर्णियाँ:-बनमनखी मे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे श्री हनुमान मंदिर विश्व हिंदू परिषद गढ पहुंचे। उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनंद जी ,क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल ,प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा, प्रांत उपाध्यक्ष शशि नाथ दास, प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह, प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र जी, प्रांत सह मंत्री अरविंद कुमार झा ,विहिप द्वारा संचालित चलित ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी के साहित तमाम प्रांत के विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गढ पहुंचे । विहिप परिसर का निरीक्षण किया एवं आगामी कार्य योजनाओं का योजना बनाई गई । विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडेय ने कहा कि सीमांचल के क्षेत्र में धर्मांतरण लव जिहाद,गौ तस्करी सहित धार्मिक जुलूस पर संगठित हमले आज असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही है जिसका घोर निंदा विहिप करती है सरकार से भी आग्रह करता है कि दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर सजा दी जाए एवं तुष्टिकरण की नीति को बंद किया जाये । प्रभु श्री राम जन्मभूमि का का मकर संक्रांति उपरांत सार्वजनिक रूप से दर्शन हेतु पट खोलने की योजनाएं बनाई जा रही है। बनमनखी विश्व हिंदू परिषद गढ़ गढ में गौशालाएं एवं किसान प्रशिक्षण केंद्र निर्धन छात्रावास एवं विधि द्वारा चलाए जा रहे योजनाएं की समीक्षा कर बहुत जल्द संचालन करने की बात कहा।रामदेव कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/oldsarva/public_html/sachchabharatnews.com/wp-includes/functions.php on line 5471