*करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले विद्युत कार्यपालक अभियंता के कई ठिकानों पर SVU ने मारी रेड*
कृत्यानंद नगर(पूर्णियाँ):-कृत्यानंद नगर थाना के गुवासी गांव में गुरूवार को सुबह से ही निगरानी विभाग की छापामारी चल रही है
पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने बांका में बिजली विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता संजीव गुप्ता के आवास पर गुवासी गांव में छापामारी की । निगरानी की टीम फिलहाल उनके संपत्तियों, बैंक खाते और लाकरो की जांच कर रही है। निगरानी की टीम संजीव गुप्ता के पिता को लेकर कई जगह गई भी है। फिलहाल उनके सारी संपत्तियों की जांच चल रही है । आज सुबह तीन गाड़ियों से निगरानी की टीम गुवासी गांव पहुंची जहां वह संजीव गुप्ता के आवास पर छापामारी कर रही है। जानकारी के अनुसार उनके बांका, पटना, भागलपुर समेत कई अन्य ठिकानों पर भी छापामारी चल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीव गुप्ता ने हाल ही में गांव में करीब 30 लाख रुपए के जमीन खरीदी है। इससे पहले भी उन्होंने काफी संपत्ति अर्जित की है। उनके ऊपर आय से काफी अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा की निगरानी की टीम की जांच में क्या पाया गया।