*पूर्णियाँ महिला महाविद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई*
पूर्णियाँ:- पूर्णियाँ महिला महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि दिनकर ने हिंदी कविता को छायावाद की कुहेलिका से बाहर निकलकर उसे प्रसन्न आलोक के देश में पहुंचाया।कार्यक्रम का आयोजन और संचालन प्रेरणा ठाकुर ने किया। प्रेरणा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिनकर की कविता ने अन्याय , अत्याचार , राजनीतिक दासता और आर्थिक शोषण के विरुद्ध खुलकर विद्रोह का तुर्यनाद किया । डॉक्टर विवेकानंद सिंह ने दिनकर की कविता पर ओजस्वी भाषण दिया। शिक्षकों में डॉक्टर मृदुलता , डॉक्टर प्रमिला , डॉक्टर निशा सीमा मिश्रा , डॉक्टर राकेश रौशन सिंह , डॉक्टर रंजना , डॉक्टर राधा , डॉक्टर जागृति राय , डॉक्टर उषा , जोशिता परमार , डॉक्टर किशोर कुमार चौधरी , डॉक्टर गौरव सिन्हा, डॉक्टर मसूद अली दीवान आदि दिनकर की कविताओं का पाठ कर दिनकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हिन्दी विभाग की तरफ से छात्राओं को उच्च स्तरीय भाषण और काव्यपाठ के लिए पुरस्कृत किया गया। इन छात्राओं में नंदिनी , रिया , अतुल्या, साक्षी , प्रिया , भाव्या , रक्षा और किरण शामिल हैं। दिनकर पर सुंदर चित्रकारी के लिए श्रुति , साक्षी और रूपाली राजन को पुरस्कार मिला।