*अभियान अतिक्रमणमुक्त के दौरान बुलडोजर ने दर्जनों अवैध दूकान को किया क्लिंन बोल्ड,एसडीएम के निर्देश पर सीओ ने किया कार्यवाही*
बनमनखी(पूर्णिया):- अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी के निर्देश पर बुधवार को अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने अभियान चलाकर बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र से दर्जनों अवैध झुग्गी-झौवारी सहित पक्की फर्स व दीवार को जेसीबी मशीन से तोड़कर तहस नहस कर दिया गया.इस दौरान कुछ जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने बिरोध भी जताया लेकिन तैयारी के साथ मैदान में उतरे अंचल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कड़े तेवर के सामने अतिक्रमणकारियों की एक नही चली.अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि बुधवार को एनएच-107 बस पड़ाव के दोनों तरफ अतिक्रमित की गई सड़क की जमीन को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.इस दौरान दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ा गया.अभियान बनमनखी क्लिंन के दौरान दर्जनों छोटे-छोटे दुकानदार पहले ही अपने बोरिया बिस्तर समेट चुके थे. कुछ दुकानदार बोरिया बिस्तर समेटने में लगे हुए थे.लेकिन कुछ स्थाई दुकानदार अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे. इस दौरान प्रशासनिक टीम को कहीं-कहीं विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन प्रशासन ने किसी की एक भी नहीं सूनी. बारी-बारी से सभी अतिक्रमणकारियों के टीन सेड, वोर्ड, होल्डिंग, गुमटी दुकान आदि को बुलडोजर से हटाकर मुक्त किया गया.