*बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया बापू और शास्त्री की जयंती*
बनमनखी(पूर्णिया):-बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी क्षिक्षण संस्थान एवं विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहदुर शास्त्री की जयंती धूम-धाम के साथ मनाई गयी.इस अवसर पर नगर परिषद बनमनखी के सभागार में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गयी.मौके पर गांधीजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नगर परिषद की सभापति संजना देवी ने कहा कि बापू जी ने कहा था जो बदलाव दुनिया में देखना चाहते हैं वह खुद में लाओ, अगर तुमने खुद को बदल लिया तो दुनिया भी बदल लोगे. खुद पर भरोसा रखो और अनवरत काम करते रहो.देश के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर हमें हमारी सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं. सैनिकों और देशवासियों को निवाला उपलब्ध करा रहे किसानों का महत्व बतायें हैं.मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्र राज प्रकाश ने कहा कि आज के समय में गाँधीजी के बिचार को महत्व देने की आवश्यकता है.तभी देश समाज और विश्व का कल्याण हो सकता है.मौके पर नगर परिषद बनमनखी में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को नगर परिषद की सभापति संजना देवी,उप सभापति प्रमिला देवी द्वारा सर्टीफिकेट व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर वार्ड पार्षद गोपाल मंडल,सूरज मंडल,सरस्वती देवी,रेखा देवी,ममता देवी आदि मौजूद थे।