मांगपत्र देने के बाबजूद भी सांसद ने नहीं लगवाए हाईमास्क लाईट
बनमनखी (पूर्णिया) : पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने मांगपत्र को संज्ञान में नहीं लिया। जबकि पिछले महीने बनमनखी दौरा पर पहुंचे सांसद संतोष कुशवाहा को नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि नरेश यादव के नेतृत्व में राजा कुमार दास, रविन्द्र यादव, नीरव गुप्ता, विवेक सिंह ने संयुक्त रूप से बनमनखी नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाई मास्क लाईट लगाने को लेकर एक मांगपत्र सौंपा था। सौंपे गए मांगपत्र में कहा गया था कि दुर्गा मंदिर प्रांगण राजहाट, अंबेडकर चौक बनमनखी, एनएच 107 से सटे सिद्धिदात्री कुशहा काली मंदिर के प्रागंण, काझी ब्राह्मण टोला श्री कृष्ण मंदिर प्रागंण, काझी राजपूत टोला स्थित लक्ष्मी स्थान प्रांगण, उत्क्रमित उच्च विद्यालय राधानगर स्थित रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत के जीवछपुर गांव में दुर्गा मंदिर के प्रागंण में रात के समय में काफी अंधेरा रहने की वजह से असमाजिक तत्वों का जमावड़ा के साथ-साथ चोरी होने की घटनाएं होती रहती है। इन जगहों पर हाईमास्क लाईट की अत्यंत आवश्यकता है। मांगपत्र देने के बाद सांसद कुशवाहा ने नेतृत्व कर्ता को सकारात्मक जबाब देते हुए कहा था कि शीघ्र इन जगहों पर हाईमास्क लाईट लगा दिया जाएगा। लेकिन सांसद का आश्वासन महज आश्वासन बनकर हीं रह गया है। जबकि इसी सप्ताह से रोशनी का त्योहार दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, दीवाली, छठ शुरू हो रहा है। इसके बावजूद भी हाईमास्क लाईट नहीं लगना कहीं ना कहीं बनमनखी के साथ छल है।