*पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के द्वारा गोपाष्टमी के अवसर पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा *
बनमनखी( पूर्णिया) बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्री हनुमान मंदिर विश्व हिंदू परिषद गढ़ में पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट की एक बैठक हुई ।
बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी ने किया बैठक में तीन बार ओम एवं 13 बार विजय महामंत्र के साथ बैठक प्रारंभ हुई । ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी ने कहा कि पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के द्वारा गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर 20 नवंबर को गौ सेवा सदन शुभ उद्घाटन होना तय है जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री दिनेश उपाध्याय एवं क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि सहित विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । गौपाष्टमी 20 नवंबर 2023 को एवं 21,22 नवंबर को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जिसमें विभिन्न प्रखंड के खिलाड़ी उपस्थित होंगे । गौपाष्टमी के लिए सभी किसानों गौ भक्त को आमंत्रित किया जायेगा । बैठक में विहिप के ट्रस्ट मंत्री शिव शंकर तिवारी, अशोक कुमार पौद्दार, प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, मठ मंदिर प्रमुख रामानंद सागर, उपेन्द्र राम, विशाल कुमार, नागो मंडल आदि उपस्थित थे ।