अखबार विक्रेता की पत्नी आर्थिक तंगी में पढ़कर बनी सरकारी मास्टर
बनमनखी(पूर्णिया)बनमनखी के समाचार पत्र विक्रेता सह जीवछपुर निवासी राजा कुमार दास की पत्नी मुनचुन कुमारी ने बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करके शिक्षिका बनकर घर-परिवार सहित गांव-समाज का नाम रौशन की है। मुनचुन कुमारी की शादी विगत 8 वर्ष पूर्व हो गई थी । मुनचुन कुमारी के अनुसार वे घरेलू कार्य व तीन छोटे बच्चों को संभालते हुए पढ़ाई को अपना अस्त्र बनाया और नित्य की दिनचर्या में पढ़ाई को विशेष स्थान दिया।परीक्षा में सफलता पाकर मुनचुन कुमारी बिहार के तमाम गृहणियों के लिए मिशाल कायम किया है। मुनचुन को अपने ससुराल जीवछपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पूरा सहयोग मिला। जब वह पढ़ाई करती तो उनकी सास पोता-पोती को अपने पास रखती थी और परिवार की सारी जिम्मेदारी खुद संभालती है, ताकि बहू को पढ़ने में कोई परेशानी न हो. उन्हीं के सहयोग से मुनचुन कुमारी ने आज यह उपलब्धि हासिल की है। बहू के टीचर बनने पर बुजुर्ग सास-ससुर की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं शिक्षक बनी बहू मुनचुन कुमारी ने भी शादी के बाद तैयारी और पढ़ाई का पूरा श्रेय अपने पति, सास, ससुर को दिया है। मुनचुन ने कहा कि मेरा पति अखबार बेचकर हमको पढ़ाने का काम किया है।