बनमनखी प्रखण्ड के अभयराम चकला पंचायत में हुआ जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम सह जाति आधारित गणना धन्यवाद कार्यक्रम।

author
0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

बनमनखी प्रखण्ड के अभयराम चकला पंचायत में हुआ जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम सह जाति आधारित गणना धन्यवाद कार्यक्रम।
जानकीनगर (बनमनखी) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को सम्मान दिलाने का किया काम संतोष कुशवाहा नीतीश कुमार पीएम बनेंगे तो जननायक कर्पूरी को मिलेगा भारत रत्न का सम्मान विजय सिंह निषाद
कर्पूरी जी साफ -सुथरी राजनीति के हिमायती थे इसलिए जननायक कहलाए।वर्ष 1978में कर्पूरी जी ने 12 फीसदी पिछडो -अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की पहली नीव रखा था। आज उन्ही के अधूरे सपने को पूरा करने का काम माननीय नीतीश कुमार जी कर रहे हैं। जाति आधारित गणना आने वाले दिनों में सामाजिक परिवर्तन का बड़ा कारण साबित होगा।हम मानते हैं कि जिसकी जितनी संख्या उनको उतनी भागदारी और हिस्सेदारी होंनी चाहिए। जाति आधारित गणना के लिए हम नीतीश जी के शुक्रगुजार हैं।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को जानकीनगर थाना क्षेत्र के अभय राम चकला पंचायत स्थित दुर्गा स्थान परिसर में जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम एवं जाति आधारित गणना आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी ने अपने राज में अतिपिछड़ों को सम्मान देने का काम किया।आज अतिपिछड़ों की बहू -बेटी भी मुखिया और जिला पार्षद बन रही है जो पहले सम्भव नही था।राज्य में नौकरी की बहार आई हुई है।ऐसा पहले कभी नही हुआ कि देश मे एक साथ 1.20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। हमारी सरकार 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार का वादा करी है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।उनसे पूछिये जो साल में दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था और दो हजार को भी रोजगार नही मिला।कहा कि यह देश हिन्दू-मुसलमान करने से नही युवाओं को रोजगार देने से और किसानों को खुशहाल बनाने से चलेगा। सांसद ने कहा कि पूरे देश मे जाति आधारित गणना होनी चाहिए और जिसकी जितनी संख्या हो उसको उतना आरक्षण मिलना चाहिए।कहा कि आप सबों ने जब मुझे वर्ष 2014 में आशीर्वाद दिया तो पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में विकास की बड़ी लकीरें खिंची गई। पुल -पुलिया और सड़क का जाल बिछा, मेडकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,कृषि कॉलेज, सिक्स लेन सड़क ,पासपोर्ट कार्यालय, मदरसा बोर्ड कार्यालय आदि की शुरुआत हुई। बनमनखी प्रखण्ड में कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हुआ।जो पुल -पुलिया नही बन सका ,आधे दर्जन से अधिक पुल -पुलिया का निर्माण शीघ्र आरम्भ होने वाला है।श्री कुशवाहा ने कहा कि जिन्हें पूर्णिया में विकास नही दिखता है,वे बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास किया या विनाश। जेडीयू विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि वोट हमारा,राज तुम्हारा नही चलेगा।नीतीश जी कर्पूरी जी के नक्शे-कदम पर चल कर पिछड़ों-अतिपिछड़ों को हक़ दिलाने का काम कर रहे हैं।पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव में आरक्षण देकर अतिपिछड़ों को सम्मान देने का काम नीतीश जी ने ही किया। आपको जागना पड़ेगा, जागो -जागो अति पिछड़ा समाज। आप अपने अधिकार को समझिए।नीतीश कुमार की वजह से ही आज मछुआरा समाज का बेटा विजय विधायक बना हुआ है। आजादी के बाद नीतीश कुमार को छोड़ किसी मुख्यमंत्री ने अति पिछड़ा समाज के लिए इतना काम नही किया है।केंद की सरकार ने केवल जुमलेबाजी किया ,लोगों को ठगने का काम किया ।कहा कि आज पूर्णिया में विकास का कौन सा काम नही हुआ।सांसद संतोष कुशवाहा जी को तीसरी बार विजयी बनाना है।जाति आधारित गणना राज्य के विकास में बड़ा औजार साबित होगा जिसके लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद के पात्र हैं।कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान मिलना बांकी है जो सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधनमन्त्री बनने के बाद ही पूरा होगा। जेडीयू नेता हलीम अंसारी ने कहा कि सूबे में न्याय के साथ विकास हो रहा है।अल्पसंख्यकों को आगाह करते हुए कहा कि हैदराबादी नेता से सतर्क रहें, उनको दिया गया हर वोट बीजेपी के खाते में जाएगा।उनका काम भाई -भाई से लड़ाना है, हिन्दू -मुसलमान करना है।आपको दुःख – सुख के साथी संतोष कुशवाहा जी को फ़िर से लोकसभा चुनाव में जिताना है। जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि जाति आधारित गणना महात्मा गांधी और डॉ आंबेडकर का भी सपना था जिसे नीतीश जी ने पूरा किया।देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है ,इसलिए आप अतिपिछड़ों को जागरूक होना होगा,नही तो वर्ष 2024 में आपके आरक्षण समेत सभी अधिकार छीन लिए जाएंगे।कुछ लोग पटना और दिल्ली से चुनाव लड़ने आ रहे हैं ,वे आएंगे और चले जायेंगे।आपके साथ केवल आपके सांसद संतोष कुशवाहा रह जाएंगे । जेडीयू महानगर अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो ने कहा कि नीतीश जी,तेजश्वी जी और सांसद संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में पूर्णिया का अभूतपूर्व विकास हुआ है और फिर तीसरी बार संतोष कुशवाहा जी को सांसद के रूप में जिताना है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमर मण्डल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच्चे मायने में अतिपिछड़ों के हितैषी हैं और कर्पूरी जी के सपनो को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।इस अवसर पर जदयू पार्टी में मो करीम पंचायत समिति सदस्य,मो वाजिद साहब, राजीव यादव,,मो सज्जाद साहेब,मो शमशेर, कलाम साहब शामिल हुए। कार्यक्रम को जेडीयू प्रदेश महासचिव राजकुमार गुप्ता,प्रदीप कुमार मेहता,उमेश पासवान आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर मंडल जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और संचालन पूर्व मुखिया झूलन राय ने किया।इस मौके पर उमेश पासवान,राजकुमार हेंब्रम , श्री प्रसाद महतो, जिला प्रवक्ता जदयू सह पूर्व जिलाध्यक्ष युवा जदयू पूर्णिया सत्यनारायण राम,संजय राय, श्यामल मण्डल,मनोज पासवान,पंकज मण्डल, मो मुस्तकीम, मो. तनवीर आलम,मो मुस्तकीम,अविनाश कुशवाहा, पंकज मंडल, अमोद सिंह,मो सलाउद्दीन, प्रो चंद्रकांत दास, सलीम अंसारी,अरविंद कुमार,राजू मंडल ,मो इस्लाम, राजकुमार गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता,कैलाश ऋषिदेव,मो अजमल,सविता देवी,रमेश राम,बिपिन बिहारी सिंह,बिनोद यादव,सागर मेहता,राम पवित्र मेहता,बिनोद कुशवाहा,चन्दन कुमार, मिथिलेश कुशवाहा,मो उस्मान, आशु अर्णव , भवेश कुमार पासवान,दिनेश मेहता निर्धन ऋषि,आदि सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/oldsarva/public_html/sachchabharatnews.com/wp-includes/functions.php on line 5427