*गंगैली गांव में धूम धाम से मनाया जाता है काली पूजा महोत्सव*
बनमनखी प्रखण्ड मुख्यालय से महज 04 किमी दक्षिण दिशा में महाराजगंज टू पंचायत के गंगैली गांव में हर्ष उल्लास और उमंग के साथ मनाई जाती है काली पूजा महोत्सव।
बताते चलें की गांव के ही समाज सेवी लीलानंद मिश्र द्वारा वर्ष 2019 में मां दक्षिणेश्वरि काली मंदिर की स्थापना की गई थी। तब से ही समस्त ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिवर्ष भव्य मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
मंदिर संस्थापक पुत्र अविनाश कुमार मिश्र ने बताया की स्थापना काल से ही मां दक्षिणेश्वरी काली की असीम कृपा हम समस्त ग्रामीणों है।
दक्षिणेश्वरी काली मंदिर कोलकात्ता की तर्ज पर दीपावली के मध्य रात्रि में शुरू होती है निशा पूजा और छागर बलि।
देवी की संगमरमर प्रतिमा वाराणसी से मंगवा कर स्थापित की गई है। माता के स्थापना काल से ही प्रधान पंडित आचार्य श्री त्रिलोक नाथ झा बताते हैं की वैदिक विधि और तांत्रिक परंपरा से माता की स्थापना की गई है स्थापना के एक वर्ष बाद ही कोरोना महामारी फैली लेकिन देवी की कृपा से गंगैली ग्राम वासी का कोई अहित नहीं हुआ। दीपावली के दूसरे दिन छगार बलि के बाद की जाती है 151 कन्याओं की पूजन। भव्य मेला के संयोजक रोशन सिंह उर्फ टुन्नी ने बताया की काली पूजा महोत्सव के विधि पूर्ण संचालन हेतु अनुमंडल प्रशासन को लिखित सूचना दे दी गई है,इस वर्ष के आयोजन में मेला,मीना बाजार, सभी तरह के झूला,स्थानीय बच्चों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल कूद प्रतियोगिता, कुश्ती एवम 13 नवंबर की रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संकीर्तन और असम बंगाल के कलाकारों द्वारा 14 और 15 नवंबर के रात्रि को भव्य भक्ति जागरण सह म्यूजिकल नाइट्स का आयोजन होना है। आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रद्युमन चौधरी,सिद्धार्थ शंकर,सौरव सिंह,रूपेशमंडल,सांतनु कुमार,पिंटू मालाकार,चंदन सिंह, विभाकर मिश्र,युवराज सिंह,बाबू साहब,ओमकार,आशुतोष रमन आदि अहम भूमिका निभा रहें हैं।