*संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के द्वारा छठ व्रतियों को गाय का दूध का वितरण की गई*
बनमनखी (पूर्णिया )बनमनखी नगर परिषद में पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के मंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर तिवारी के द्वारा चार दिवसीय महा छठ पर्व के समापन में भगवान भास्कर को अर्ध देने हेतु गाय की दूध का वितरण किया गया ा श्री तिवारी ने कहा कि छठी मैया के कृपा से धन संपत्ति पुत्र की प्राप्ति होती है जिसके कारण बिहार ही नहीं आज पूरी कई देशों में छठ पर्व मनाई जाती है ा इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी , छात्र नेता शशि शेखर कुमार ,विशाल कुमार , अनिल कुमार साह आदि