*विहिप प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव को पितृत्व शोक*
बनमनखी (पूर्णियाँ) विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव के पिताजी सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक रामचन्द्र यादव 86 वर्षीय का बीते रात्रि निधन हो गया । रामचन्द्र यादव जी मृदुल भाषी एवं संत महर्षि मेही महाराज के सत्संग प्रेमी थे, वह अपने पिछे भरापूरा परिवार छोड़ गये । उनका दाह संस्कार उनके पेतृत्व गाँव पीपरा पंचायत के बेलावदन में हुआ, उनके दाह संस्कार में सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़ी एवं शोक संवेदना व्यक्त किया । शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में विहिप नेता सह समाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर तिवारी, वार्ड पार्षद सुरज मंडल,विहिप के प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, गौरक्षा प्रमुख अर्जुन यादव, विहिप ट्रस्टी कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव,सह मंत्री नवीन कुमार,विधार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक आंनद,छात्र नेता शशि शेखर कुमार,रणजीत गुप्ता,लाल बिहारी यादव,अर्जुन साह,प्रदीप सिन्हा,कुन्दन यादव,अशोक राम,सह खंड, कार्य वाह अमित कुमार,प्रदीप साह,उपेन्द्र राम,मोहिचंद ऋषि अशोक रजक आदि ।