*हादसा-करंट लगने से मां और बेटी झुलसी अस्पताल में भर्ती*
बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी विलक्षण दास की 40 वर्षीय पत्नी जयमाला देवी एवं 19 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी बिजली के करेंट से झुलस गई है। घटना के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा दोनों महिला को पीएचसी बड़हरा कोठी लाया गया
जहां दोनों का इलाज चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार जयमाला देवी छत पर चढ़ी थी घर के बगल से गुजरने वाले 11000 विद्युत तार के स्पर्श में आते ही महिला चिल्लाने लगी जिसे बचाने आई 19 वर्षीय बेटी भी करेंट के चपेट में आ गई।