*बनमनखी में आज एक नए अधिवक्ता ने पदार्पण किया*
आज बनमनखी अधिवक्ता संघ में नए अधिवक्ता सुनील कुमार ने अपना योगदान लिया जिसका योगदान संघ के अध्यक्षा राकेश सिंह और महासचिव बिपेंद्र कुमार साह के देख रेख में लिया गया और सभी अधिवक्ता के सामने ये कार्य किया गया आज सुनील कुमार अपना योगदान विपेंद्र कुमार साह
के सागिर्द के रूप में लिया ऐसे तो सभी अधिवक्ता सुनील कुमार को आशीर्वाद भी दिए और बधाई भी दिए अब देखने वाली बात यह है की सुनील कुमार सागिर्दी किस तरह से निभाते हैं और कितना सिख पाते हैं आप को बता दें कि सुनील कुमार का घर पंचायत रामनगर फरसाही जीवछपुर के गांव कुंवारी है पिता गणेश राम ने प्रारंभिक शिक्षा बनमनखी से सुनील कुमार की लॉ शिक्षा s p m लॉ कॉलेज मधेपुरा से पूरा किया गया