*अयोध्या श्री राम मंदिर के उद्घाटन का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ को दिया आमंत्रण*
बनमनखी (पूर्णिया):- विहिप ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में अयोध्या श्री राम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ सीडी रजक के आवास पर जाकर दिया। अयोध्या मंदिर उद्घाटन का
आमंत्रण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार एवं एसडीओ ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास एवं विहिप शिष्ट मंडल के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग सौभाग्यशाली हैं कि हमारी आंखों के सामने प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण सभी सनातनियों के सहयोग एवं समर्पण से हुआ है। 22 जनवरी को श्रीराम लला अपने मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे। इसका निमंत्रण हमें विहिप के ट्रस्ट मंत्री शिव शंकर तिवारी, प्रखण्ड मंत्री सुधीर कुमार यादव,सह मंत्री नवीन कुमार,प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, रमेश जी, राजेश जी, बजरंग दल के बम बम केशरी के हाथों प्राप्त हुआ है। समय आने पर सपरिवार अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करेंगे। शिव शंकर तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी को उद्घाटन के दिन अयोध्या में अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण जाकर दर्शन करना मुश्किल है, परन्तु उक्त तिथि को हमलोगों को अपने बनमनखी के विहिप परिसर गढ स्थित श्री हनुमान मंदिर को ही अयोध्या मानकर और यहां के सभी मंदिरों को श्रीराम लला मंदिर मानकर हर्षोल्लास पूर्वक मंदिर में सामूहिक भजन कीर्तन, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ,सुन्दर कांड पाठ करेंगे।