*झारखंड पुलिस मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में*पूर्णिया:- भवानीपुर पुलिस ने झारखंड पुलिस जवान हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सुधाकर को जेल भेज दिया है , गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध भवानीपुर थाना में झारखंड पुलिस जवान की निर्मम हत्या करने को लेकर कांड संख्यां 258/23 दर्ज है, वहीं गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है, साथी ही हत्या के पीछे अपने साथियों की संलिप्त की बात स्वीकार की है, सुधाकर के निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पूर्णिया पुलिस की स्पेशल टीम जल्द गिरफ्तार कर सकती है,झारखंड पुलिस जवान का मुख्य हत्यारा सुधाकर कुमार बाहर भागने की फिराक में था । लेकिन बुधवार की दोपहर मृतक पुलिस जवान के परिजनों ने मुख्य हत्यारे सुधाकर यादव को पूर्णिया शहर के पंचमुखी मंदिर के नजदीक से पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, मृतक के परिजनों ने बताया कि पकड़े गए मुख्य हत्यारे ने मुकदमा उठाने और मृतक के परिजनों को जान से मार देने और पुरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी है,भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि बांकी बचे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा, पुलिस सभी फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एक्शन मूड में है अगर एक सप्ताह के अंदर सभी अभियुक्त गिरफ्तार नहीं होते हैं तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए अग्रतर कार्रवाई करेगी।