*अधिवक्ता राजेश सिन्हा की दिवंगत पत्नी हेमलता सिन्हा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब,दाहसंस्कार में शामिल हुए दर्जनों अधिवक्ता.*

author
0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

*अधिवक्ता राजेश सिन्हा की दिवंगत पत्नी हेमलता सिन्हा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब,दाहसंस्कार में शामिल हुए दर्जनों अधिवक्ता.*बनमनखी(पूर्णियां(:-बनमनखी राजहाट निवासी अधिवक्ता राजेश सिन्हा की धर्मपत्नी हेमलता सिन्हा की आकस्मिक मौत की खबर से अधिवक्ता संघ सहित सम्पूर्ण बनमनखी वासी मर्माहत हैं.दिवंगत श्रीमती सिन्हा जीविका परियोजना के तहत बीकोठी प्रखंड में सीसी के पद पर कार्यरत थी.एक सप्ताह पूर्व वे बीकोठी से ड्यूटी ऑफ कर ई-रिक्सा से अपना घर लौट रही थी.इसी क्रम में बनमनखी के हनुमान नगर गांव के समीप ई-रिक्सा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया था.जिसमें दिवगंत सिन्हा की पेड़ का एक अगूंठा फेक्चर हो गया था.उपचार के बाद वे फिलहाल अपने घर में आराम कर रही थी.इसी बीच अचानक गुरुवार को करीब 4 बजे लो बल्डप्रेसर होने के कारण हार्ट ब्लॉक हो गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गया.दिवंगत श्रीमती सिन्हा अपने पीछे अधिवक्ता पति राजेश सिन्हा,एक पुत्री सृष्टि कुमारी उम्र 21वर्ष एवं पुत्र सागर कुमार उम्र-18 वर्ष को छोड़कर स्वर्गलोक सिधार गयी.इधर उनके निधिन की खबर सुन मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह,महासचिव विपेंद्र साह,सचिव कृष्ण कुमार सिंह उर्फ खगेश बाबू,कार्यकारणी सदस्य सह पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील सम्राट,निशा कुमारी,वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार,उपेंद्र प्रसाद साह,दिलीप दास,अमितेश सिंह,संजय सिंह,बिपिन पौद्दार, राजीव कुमार,राजकुमार, आजाद आलम,अशोक भगत,मनोज साह,नागेंद्र पौद्दार, अदिवक्ता लिपिक जितेंद्र कुमार के अलावा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,सभापति संजना देवी,पूर्व सभापति विजय साह,पार्षद प्रतिनिधि सरोज चौधरी आदि ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.वहीं दिवंगत श्रीमती सिन्हा का दाहसंस्कार बनमनखी स्थित कुशहा मोक्षधाम में किया गया जहां मौजूद दर्जनों अधिवक्ता ने नम आंखों से अंतिम विदाई दिया,

रामदेव कुमार
रामदेव कुमार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/oldsarva/public_html/sachchabharatnews.com/wp-includes/functions.php on line 5427