*अररिया जिला भरगामा के वीरनगर पंचायत पूर्व वार्ड नंबर 15 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य हो रहा है*

author
0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

*अररिया जिला भरगामा के वीरनगर पंचायत पूर्व वार्ड नंबर 15 में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य हो रहा है*भरगामा:-( अररिया) भरगामा के वीरनगर पंचायत वार्ड 15 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मुसलमान टोला से L037 तक पथ निर्माण कार्य प्रारंभ की तिथि 17/05/2022और पूर्ण की तिथि 16/05/2023 संवेदक मोहम्मद अफरोज आलम के द्वारा 1.3 किलोमीटर एकरारनामा राशि 73.00 लाख रुपए से कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्राम कार्य विभाग के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है इस कार्य को काफी अनियमितता से कार्य करवाया जा रहा है,और सड़क में नापी के तहत जो मेटेरियल देना था वो नहीं दिया जा रहा है इस कार्य को पूरा करने के लिए सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है और जो मेटेरियल जि एस बी बनाकर डालना था उसमे सबसे ज्यादा मिट्टी और थोड़ा सा गिट्टी, का मात्रा दिया जाता है, इसमें डस्ट और 5/8 नही दिया जा रहा है गौर तलब है की कुछ बिचौलियों की देख रेख में इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। आप को बता दें कि भरगामा बलॉक में पंचायत वीरनगर पूरब,वीरनगर पश्चिम,नयाभरगामा,धनेश्री,बिसरहिया और बैजनाथपुर, खुटहा में ठीक इसी तरह से रोड कार्य हो रही है,आज जब R W D के SDO साहब से हम बात किए तो सिर्फ आश्वासन मिला की हम जांच करेंगे अब समझने वाली बात यह है की जेई साहब रोड पास कैसे कर रहे हैं और ठिकेदार का नाम ही ठग है ऐसे में अगर कोई पब्लिक विरोध करे तो उसके ऊपर रंगदारी का धारा लगा दिया जाएगा।

रामदेव कुमार
रामदेव कुमार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/oldsarva/public_html/sachchabharatnews.com/wp-includes/functions.php on line 5427