*अयोध्या पूजित अक्षत प्राप्त कर बनमनखी विधानसभा के सनातनी हो रहे हैं भावुक,विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने 22 जानकारी को अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का किया आग्रह.*बनमनखी(पूर्णियां):-अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है.प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश के अलावे विदेश में भी रहने वाले सनातनियों के द्वारा जश्न मनाने का योजना बनाया जा रहा है.इस कार्यक्रम को लेकर बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा घर-घर जाकर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत अयोध्या मंदिर की तस्वीर एवं पत्रक देकर लोगों को
22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिरों में घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह कर रहे हैं.इस क्रम में विधायक श्री ऋषि मझूवा प्रेमराज पंचायत के मन्ना स्थित रमेश मंडल के घर जाकर उन्हें श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण अक्षत, अयोध्या मंदिर की तस्वीर एवं पत्रक प्रदान किया गयाविधायक श्री ऋषि ने बताया कि रमेश मंडल,सुधीर मंडल, बद्री मंडल,भूमि मंडल,आनंदी गोस्वामी, विनोद गोस्वामी, श्याम सुंदर गोस्वामी,दयानंद राजवंशी को जैसे ही विधायक श्री ऋषि के द्वारा अयोध्या पूजित अक्षत प्राप्त हुआ सभी सनातनी काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमारे सामने रामलला का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रहा है.यह हर हर-एक सनातनियों के लिए गर्व का विषय है.उनलोंगों ने उपस्थित जनसमूह के सामने जय श्री राम के नारे लगाए और आमंत्रण देने के लिए विधायक श्री ऋषि को धन्यवाद दिया.अयोध्या पूजित अक्षत को लेकर विधायक श्री ऋषि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर के सबों को आमंत्रण दे रहे हैं.इस संबंध में विधायक श्री ऋषि ने लोगों से आग्रह किया कि 22 जनवरी तक सभी अपने घरों के आसपास मंदिरों की सफाई करें.
तथा 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मानवें,मंदिरों में रामायण पाठ ,गीता पाठ करवा कर रामलला प्राण प्रतिष्ठा मैं अपनी उपस्थिति दर्ज करावे.उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद हम लोगों के जीवन काल में रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा होना हम लोगों के लिए गर्व का विषय है.इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पूजित अक्षत एवं पत्रक बांट रहे हैं.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय नेता दिलीप झा,मंटू दास,मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह,संतोष चौरसिया ,राजेश रंजन, योगेंद्र मंडल, पंकज मंडल सौरव कृष्ण सिंहा,सुरेंद्र साह ,घनश्याम ठाकुर ,संतोष गुप्ता, अशोक मुखिया, अखिलेश सिंह ,गोपाल मंडल, पिंटू सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए हैं.
