*रामदेव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक प्रदीप पौद्दार को मातृशोक, विधायक सहित अन्य की मातमपुर्सी.*बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी के प्रसिद्ध व्यवसायी रामदेव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक प्रदीप पोद्दार की मां अनार देवी पोद्दार की मृत्यु 95 वर्ष के उम्र में उनके निज निवास स्थान बनमनखी के राजहाट में हो गया.उनके निधन से बनमनखी में शोक की लहर छा गई.मौत की खबर सुनकर स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव, सभापति पति नरेश यादव,पार्षद पति ठाकुर रणजीत सिंह,पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल ,कमलेश्वरी सिंह,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह ,अमितेश सिंह,भाजपा के जिला नेता दिलीप झा ,मंटू दास ,संतोष चौरसिया,अशोक मुखिया,कंचन कुमर,अशोक सराफ, राजू चंद गोठिया,रंजीत कुमारअग्रवाल,अनिल यादव धीरेंद्र सिंह ,दिलीप चौधरी,चांदमल छलानी, शिबू अग्रवाल, कमल अग्रवाल ,सुभाष अग्रवाल ,जन वितरण प्रणाली के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सचिव कलानंद यादव ,मनोज केसरी ,मनोहर गुप्ता सहित सैकडों लोगों ने प्रदीप पोद्दार के घर पर जाकर अनार देवी पोद्दार का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया.