*श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में गरीबों के बीच 100 कम्बल का किया वितरण*बनमनखी:-( पूर्णियाँ) बनमनखी के श्री राधा कृष्ण मन्दिर ठाकुरबाड़ी में सोमवार के दिन 22/01/ 2024 को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठान को लेकर कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें 100 गरीबों को कम्बल दिया गया, कम्बल वितरण श्री प्रभाती लाल अग्रवाल एवं गीता देवी अग्रवाल के सौजन्य से कम्बल वितरण किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार, मातृत्व शक्ति के ममता सर्राफ एवं विहिप ट्रस्ट मंत्री शिव शंकर तिवारी मौजूद थे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को श्री प्रभाती लाल अग्रवाल ने अंग-वस्त्र से सम्मानित किया हुलास कुमार ने कहा कि बहुत ही शुभ दिन के अवसर पर गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया जा रहा है, इस आयोजक को बहुत बहुत धन्यवाद किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में विहिप प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार,भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष यादव रंजीत गुप्ता, अधिवक्ता कृष्णा कुमारी, विहिप के रामकुमार यादव, सुरेश भरतिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद सिंह ,अशोक पोद्दार, दिनेश चौधरी, सूरज गुप्ता ,रामानंद सागर, अमित सर्राफ ,शिवम अग्रवाल सहित गणमान्य उपस्थित रहे, इन सबों के बीच गरीब को कम्बल का वितरण किया गया। ममता सर्राफ ने अपने भजन मेरे झोपड़ी में राम आयेगें गाकर लोगों को झूमा दिया, उन्होंने ने कहा कि आज मेरे भाई का 25 वी वैवाहिक वर्ष गांठ था एवं अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठान है इस को लेकर मेरे माता जी एवं पिता जी के द्वारा कंबल वितरण किया गया ,