*रामलला के प्राण प्रतिष्ठान को लेकर खीर महाभोग प्रसाद का आयोजन किया गया* बनमनखी:-(पूर्णियाँ)आज बनमनखी में सोमवार के दिन 22/01/ 2024 को अयोध्या में रामलला प्रतिमा को स्थापित एवं प्राण प्रतिष्ठान को लेकर रामनवमी शोभा यात्रा बनमनखी एवं नौजवान कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा नेहरू चौक के लोहिया पट्टी में दिल्ली ड्रेसेस के प्रोपराइटर इनाईतुल्ला और विजय सोनी,चंदन सोनी,के ओर से खीर महाभोग का आयोजन रखा गया जिसमें खीर प्रसाद का वितरण किया गया,हिंदू और मुस्लिम एकता का मिसाल यहाँ देखा गया,जिसमे गुड्डू चौधरी, संजय सिंह, रामनाथ गुप्ता अनिल सोनी, चंदन सोनी, देव भाई, कुंदन सोनी के अलावा गणमान्य और समस्त दिल्ली ड्रेसेस के परिवार मौजूद थे।