*बनमनखी के नए थाना प्रभारी को बुके देकर किया गया स्वागत* बनमनखी (पूर्णिया):- जदयू के जिला प्रवक्ता सह समाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार मेहता के नेतृत्व में बनमनखी जदयू के शिष्ट मंडल के साथ आज बनमनखी के नव -पदस्थापित थानाध्यक्ष राज कुमार चौधरी को बुके देकर स्वागत कर शुभकामनाए दिया
जिसमें मुख्य रूप से जिला जदयू संगठन के प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ,युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह , जदयू के नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, जदयू जिला सचिव सत्यनारायण राम, जदयू नगर महासचिव रमेश राम ,अंजन कुमार सिंह, युवा जदयू के उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार सहित सभी ने संयुक्त रूप से नव -पदस्थापित थानाध्यक्ष राज कुमार चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं दिया,इधर जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ने नव नियुक्त थानाध्यक्ष राज कुमार चौधरी को आग्रह कर कहा कि आप से आशा और उम्मीद जताया कि आप नेतृत्व में बनमनखी में मुख्य जटिल समस्या है, शराब और स्माईक का अवैध रूप से धंधा करने वाले को अविलंब इसके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें, इसका मैं आप से कानूनी कार्रवाई करने का मांग करता हूं और इस क्षेत्र में जो भी अपराधिक घटनाक्रम होता है, उस का मुख्य जड़ है नशा खुरानी गिरोह।इस लिए आप ऐसे नामचीन शराब माफिया को छापामारी कर उसके उपर कठौर कानूनी कार्रवाई किया जाए ताकी क्षेत्र में अमन-चैन रह सके