*सरस्वती पूजा को लेकर बनमनखी थाना परिसर में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक.*बनमनखी(पूर्णिया):-सरस्वती पूजा को लेकर रविवार को बनमनखी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक को संबंधित करते हुए एसडीएम मो अंसारी ने कहा सरस्वती पूजा श्रद्धा एवं भक्ति का पर्व है. यह पर्व मंदिर, निज आवास, स्कूल, कोचिंग, कल्ब के अलावा चौक चौराहे पर मनाया जाता है.इस पर्व को सभी लोग शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं.पर्व के दौरान कहीं से यदि कोई शिकायत मिला या फिर कोई गड़बड़ी किया तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.मौके पर एसडीपीओ हुलास कुमार ने पूजा कमेटी एवं आम लोगों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि यदि सरस्वती पूजा करना है तो इस बार पूजा का लाइसेंस अनिवार्य रूप से ले लें.औरजिसका पूराना लाइसेंस वे लोग पुनः रिन्यूवल स समय करवा लें. उन्होंने पूजा कमिटीयों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान डीजे एवं अश्लील गाना पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.यही कोई जानबूझकर ऐसा किया तो किसी भी सूरत मव बख्से नहीं जाएंगे.उन्होंने कहा किसी प्रकार की शिकायत हो तो तुरंत थाना को सबसे पहले सूचना दें.उन्होंने कहा मूर्ति का विसर्जन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार स समय करना सुनिश्चित करेंगे.पूजा कमिटी मुर्ति विसर्जन के पश्चात पिसपुल की फोनिक सूचना थाना अध्यक्ष को दे दें.उन्होंने कहा मुर्ति विसर्जन के दौरान हुरदंग बाजी करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.इस अवसर पर एसडीएम मो अहमद अली अंसारी, एसडीपीओ हुलास कुमार,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, जदयू नेता प्रदीप मेहता,समसेवी कमल सिंह,अजय सिंह,नरेश यादव,गुड्डू चौधरी, महेश अग्रवाल, शिव शंकर तिवारी आदि मौजूद थे.