*बनमनखी में धूमधाम से मनायी जा रही है सरस्वती पुजा, युवाओ के बीच उत्साह चरम पर.*बनमनखी(पूर्णिया):- बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में विद्या की देवी हंस वाहिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूम धाम से मनाई जा रही है.अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पूजा समितियों के द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाए गए हैं.सरस्वती पूजा को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है.बनमनखी नगर पंचायत के अलावा सरसी,जानकीनगर एवं विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी हर तरफ मां सरस्वती की पूजा हो रही हैं. ग्रमिण क्षेत्रों में जगह-जगह मांग शारदे की प्रतिमा स्थापित कर एवं उनके तेलचित्र पर पुजा अर्चना की जा रही है. सरस्वती पुजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावा सशस्त्र बल की तैनाती की गई है.बनमनखी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस बार सरस्वती पूजा को लेकर जिन्हें थाना से लाईसेंस निर्गत है उनके द्वारा हीं मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही हैं.अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है.पूजा के दौरान दौरान हुड़दंग मचाने वाले के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगी.उन्होंने सभी पूजा समितियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन कराने की अपील किया है.इधर नगर पंचायत बनमनखी में बस स्टैंड, शिक्षा नगर, राज हाट, मिल पट्टी, पोखर महार के अलावा मध्य विद्यालय बाल भारती,रिया पब्लिक स्कूल,संग्रीला स्कूल,टेंडर हार्ट पब्लिक स्कूल आदि जगहों पर भव्य रूप से मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. इस दौरान छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ विभिन्न विद्यालयों व पंडालों में देखी जा रही है.इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा.