*बनमनखी में अतिक्रमणकारियों पर फिर चला प्रशासन का पीला पंजा,दर्जनों दुकान को किया ध्वस्त.*

*बनमनखी में अतिक्रमणकारियों पर फिर चला प्रशासन का पीला पंजा,दर्जनों दुकान को किया ध्वस्त.*बनमनखी(पूर्णियां):-शुक्रवार को एक बार फिर बनमनखी में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही किया है.इस दौरान जहां दर्जनों दुकान को हटाया गया वहीं सड़क की अतिक्रमित भूमि को भी मुक्त कर समतल किया गया.गौरतलब है कि अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास,नगर के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश एवं थाना अध्यक्ष बनमनखी राजकुमार चौधरी ने जेसीबी मशीन,ट्रेक्टर एवं लेबर के साथ अचानक अतिक्रमित भूमि खाली कराने बाबू बीर कुंवर सिंह चौक पहुचे.जहां आधा घंटा का समय देते हुए सभी अवैध दुकानदारों को अतिक्रमित सड़क की भूमि को खाली करने का निर्देश दिया.इस बीच कुछ दुकानदार फटाफट अपना सामान समेट कर वहां से न दो ग्यारह हो गए लेकिन कुछ दुकानदार जमीन खाली करने का नाम हीं नही ले रहे थे.इस बीच मौके पर पहुँचे एसडीएम मो अहमद अली अंसारी एवं एसडीपीओ हुलास कुमार के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गई.मौके पर मौजूद नगर परिषद के जेसीबी से अवैध रूप से संचालित दूकानों को बलपूर्वक तोड़ कर हटा दिया गया.ओर सड़क की जमीन को समतल कर दिया गया.एसडीएम मो अंसारी ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से यदि सड़क के किनारे दुकान लगाया तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें.उन्होंने कहा कि किसान भवन के सामने सरकारी भूखंड खाली है जहां फुटकर दूकान लगवाने के निर्देश पूर्व में भी नगर परिषद को दिया गया था.जिसपर नगर परिषद के द्वारा पहल भी किया गया था.बाबजूद ये लोग वहां दुकान नही लगाकर सड़क को बाधित कर देते हैं.ऐसे में न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.इस मौके पर एसडीएम मो अहमद अली अंसारी,एसडीपीओ हुलास कुमार,सीओ अर्जुन विश्वास, आरओ बालकृष्ण भारद्वाज, कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश,नगर कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे.