*बनमनखी में लव जिहाद के मामले में बजरंगदल करेगी आंदोलन*बनमनखी:- (पूर्णियाँ) विहिप बजरंगदल पूर्णियाँ जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बनमनखी के काझीहृदय नगर वार्ड 11 में रहने वाली एक नाबालिग हिंदू लड़की जो 14 फरवरी के दोपहर सरस्वती पूजा देखने शिक्षा नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट गई थी।वहां से नाबालिग लड़की को शाहिद अहमद पिता मोहम्मद सफरुद्दीन निवासी विशनपुर बनमनखी ने लव जिहाद का शिकार बनाकर अपहरण कर लिया है। जिसमें शाहिद के उसके माता-पिता की भी संलिप्तता है। नाबालिग युवती के पिता द्वारा बनमनखी थाना कांड संख्या 69/24 दर्ज कराई गई है। दस दिन बीत जाने के बाद भी अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। लड़की के पिता ने इस घटना का लिखित आवेदन विहिप बजरंगदल पूर्णिया जिला अध्यक्ष को देकर मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मोहम्मद शाहिद ने मेरी नाबालिग लड़की का अपहरण धर्मांतरण और अवैध देह व्यापार में धकेलने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर कर लिया है। दस दिन बीत जाने के बाबजूद पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। विहिप बनमनखी के अधिकारी श्री शिवशंकर तिवारी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर यदि लव जिहाद की शिकार नाबालिग लड़की को बरामद नहीं किया गया तो विहिप बजरंगदल, पुलिस के खिलाफ आंदोलन के लिए विवश होगी। इसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि बनमनखी लव जिहाद का अड्डा बन गया है। पुलिस और युवतियां के अभिभावकों के लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बार बार हो रही है। बनमनखी के लोगों को इस तरह के घटना के खिलाफ जागरूक होना होगा तथा लव जिहादियों और लापरवाह पुलिस के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए। अभिभावक अपने बच्चियों को लव जिहाद के बारे में जानकारी दें। लड़की को पर्सनल मोबाइल नहीं दे। शैक्षणिक इंस्टीट्यूट और पार्क ,लव जिहाद का अड्डा बन चुका है।
