Facebook-Instagram Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, अचानक हुए अकाउंट लॉगआउटसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात को अभी डाउन हो गए. यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स एक दम लॉगआउटTuesday, 5 March 2024, 9:43 PM
Facebook instagram Down
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात को अभी डाउन हो गए. यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स एक दम लॉगआउट हो गए हैं.फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने से लाखों लोग परेशानी झेलनी पड़ी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X #facebookdown ट्रेंड होने लगा है. इसको लेकर यूजर्स शिकायतों के साथ मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.फेसबुक के डाउन होने पर ट्विटर पर मीम्स बन रहे है. लोग मजेदार ट्वीट भी कर रहे हैं.इसके चलते लोग मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग से मजे लेने लग गए. लोगों ने जकरबर्ग की मार्फ्ड फोटो सभी के साथ साँझा की. इसमें जुकरबर्ग तार काटते हुए दिखाई दे रही.ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब मेटा कंपनी के स्वामित्व ने सोशल मीडिया फेसबुक तथा इंस्टाग्राम डाउन हो गए हैं. फेसबुक पर लोगों को अधिक दिक्कत आ रही है. पहली बार फेसबुक चलाने पर लॉगिन नहीं हुआ तो यूजर्स फोन को स्विच ऑफ-ऑन करने लगे.