*पंचायत सरकार भवन धरारा में जीविका भवन बनकर तैयार विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन*बनमनखी(पूर्णियां):-गुरुवार को धरहरा पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में जीविका भवन का उद्घाटन विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,मुखिया आशा देवी, मनरेगा पीओ रविंद्र कुमार तांती, जीविका के बीपीएम दिवाकर कुमार दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री ने कहा कि पूर्णिया जिला का इज पहला भवन है जो मनरेगा योजना के तहत बनाया गया है.जो खासकर जीविका दीदी के लिए बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है वर्ष 2007 में अश्वनी चौबे जी मेरे घर पर आए हुए थे.तब उन्होंने गांव-गांव जाकर जीविका दीदी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को करीब से देखा था.तब उन्हें लगा की जीविका दीदी वास्तव में महिलाओं को घर-घर जाकर न केवल जागृत करती है बल्कि उनके उत्थान, विकास एवं स्वाम्लम्बी हेतु कई तरह की प्रयास कर रही है.तब उन्होंने जीविका भवन की परीकल्पना किया था.जिसका साकार आज शुभारंभ के साथ हो गया. उन्होंने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि जीविका दीदियों के लिए बनमनखी के धरारा में जीविका भवन बनकर तैयार हो गया है. जिसमें अब जीविका से जुड़ी दीदी पहुंचकर अपना कार्य करेंगे.उन्होंने कहा कि मेरी दिली इच्छा है आने वाले समय में बनमनखी विधानसभा के सभी पंचायत में ऐसे ही जीविका भवन बने जहां हमारी जीविका से जुड़ी माँ बहन बेहतर से बेहतर तरीके से अपना काम कर सके.इसके लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने मौके पर मौजूद बीडीओ सरोज कुमार एवं सीओ अजय कुमार रंजन से कहा कि आप दोनों लोग सभी पंचायत में काम से कम 6 से 7 डिसमिल सरकारी जमीन चिन्हित करें.जहां पर जीविका दीदीयों के लिए इस तरह का भवन बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि आज जीविका के कारण गांव की महिला जागरूक हो गई है. जीविका दीदी छोटे छोटे व्यवसाय से जुड़कर खुशहाली से अपना जीवन यापन कर रही है.जिसके तहत किराना दुकान,आटा चक्की की दुकान,गोलगप्पे,बड़ी-चाट मसाला के साथ-साथ जन वितरण प्रणाली विक्रेता के रूप में भी अपनी अहम योगदान दे रही है.इस अवसर पर इस अवसर पर मनरेगा पीओ रविंद्र कुमार ताती, पीपीएस निरंजन कुमार,पीटीए रितेश कुमार,जेई राजीव कुमार,पीआरएस विजय कुमार झा, जीविका कुर्मी में बीपीएम दिवाकर कुमार दास,टीओ मनोज कुमार,एलएसएच गौतम कुमार, एसपी मैनेजर ओम प्रकाश मंडल,ट्रेनिंग ऑफिसर मनोज कुमार, गुरु महाराज जीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष डोमनी देवी,भाजपा नेता नवनीत कुमार सिंह,नवरंग मंडल,सुरेंद्र शाह ,राजेश रंजन यादव ,संतोष गुप्ता, गुंजन शर्मा, रमन महतो,इंद्रशेखर सिंह, नंदकिशोर सिंह, गुलाबचंद मंडल, कमलेश शाह,आशीष शर्मा, कंचन सिंह, दिलीप झा, मंटू दास, मनोज गुप्ता, अरुण यादव, वीरेंदर ऋषि आदि मौजूद थे.