*पप्पू समर्थक राकेश को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना पड़ा मंहगा,जदयू नेता ने दिया आवेदन,एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी बनमनखी पुलिस*बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के एक समर्थक को भारी पड़ गया. मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष ने पीड़ित नेता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधिसम्मत कार्यवाही प्रारंभ कर दिया गई है.इस संदर्भ में जदयू जिला प्रवक्ता सह धीमा वार्ड नंबर 18 नगर परिषद बनमनखी निवासी प्रदीप कुमार मेहता ने लिखित आवेदन देते हुए बनमनखी पुलिस को बताया कि गत 24 मार्च को सोशल मीडिया के एक व्हटसेप ग्रुप पर मेरे द्वारा एक राजनीतिक पोस्ट फारवर्ड किया गया था. जिस पर पूर्णियाँ लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के एक समर्थक बनमनखी बाल भारती रोड निवासी राकेश कुमार यादव पिता शिवनंदन यादव ने मोबाइल नंबर 9122565758 के द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ना केवल अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया बल्कि निवर्तमान सांसद संतोष कुमार कुशवाहा का नाम लेकर मुझे अंजाम भुगतने तक कि धमकी दी गई.उन्होंने कहा कि व्हटसेप ग्रुप पर मिले धमकी एवं अमर्यादित भाषा से मुझें मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक प्रताड़ना से जुझना पड़ रहा है.उन्होंने थाना अध्यक्ष बनमनखी को लिखित आवेदन देते हुए विपक्षी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी. इस बावत पूछे जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव समर्थक अभियुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि मेरे ऊपर लगायें जा रहे सभी आरोप मन ग्रहतं एवं बेबुनियाद है.प्रदीप जी से मेरा व्यक्तिगत संबंध है जिसके कारण उनके साथ पूर्व से हीं हंसी मजाक होते रहता था.उसी लहजे से उनके एक पोस्ट पर टिप्पणी जरूर किया था जिसे कुछ लोग राजनीतिक से प्रेरित होकर मुझे एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बेवजह परेशान करने में लगें हुए हैं. इस बावत पूछे जाने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार मंडल ने बताया कि एक पार्टी कार्यकर्त्ता का आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लि गई है. दिये गये आवेदन में लगायें गयें आरोप की जांच में बनमनखी पुलिस जुट गई है.