* सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगेली में दीक्षांत समारोह का आयोजन कर,सभी सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*बनमनखी (पूर्णियां): सोमवार को स्थानीय सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी में प्रधानाध्यापक डॉ तरुण सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक सांस्कृतिक सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.समारोह के अंतर्गत कक्षा नवम से लेकर बारहवीं तक के वार्षिक परीक्षा 2024 में विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.समारोह में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता यथा संगीत, भाषण, परहसन, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा उत्तम प्रदर्शन करने छात्र- छात्र को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय प्रबन्धन समिति के शिक्षा प्रेमी सदस्य वीरनारायण गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे.कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन विद्यालय के मनोविज्ञान की शिक्षक अरुण कुमार ने किया.जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार,अर्जुन साह, कुशेश्वर चौधरी, संजय कुमार सिंह, शादीक हसन गनीजी, कुमुद रंजन, मुकेश कुमार गुप्ता, राजेश पासवान, संगीत कुमारी, तनुज कुमारी, असद राजा संदीप कुमार, जहांगीर आलम कार्यालय सहायक पुरुषोत्तम कुमार,परिचारी शंकर कुमार, धनंजय कुमार पाठक, दीपक कुमार आदि ने भरपूर सहयोग दिया.वही दूसरे तरफ उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगेली में प्रधानाध्यापक राखी कुमारी की अध्यक्षता में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह सह प्रगति पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया.कार्यक्रम के दौरान मेट्रिक मरीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साह वर्धन किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं स्थानीय ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे.