*अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में बूंद बूंद पानी को तरसते लोग और अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के द्वारा लगवाया गया चापाकल* बनमनखी (पूर्णिया):-बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में चापाकल नहीं होने से बूंद बूंद पानी को तरसते लोग और उनकी सूचना ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक और अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक डॉक्टर एके गुप्ता जी बनमनखी के युवाओं से बात कर बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में चापाकल लगाने हेतु राशि मुहैया कर लगवाया गया चापाकल जिसमें अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला उपाध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने समय देकर चापाकल को लगवाया और लोगों को पानी पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था एक भी चापाकल अनुमंडल अस्पताल में नहीं लगा हुआ था, चापाकल चालू होने के समय सेनेटरी इंस्पेक्टर अमितेश जी अस्पताल प्रबंधक अभिषेक कुमार आनंद अस्पताल कर्मी नवीन कुमार रंजीत रंजन एवं समाजसेवी राजीव रंजन गुड्डू चौधरी ,दीपक पासवान, ओम प्रकाश नीरज ,हरीकिशोर पासवान ,वकील पासवान ,देबू शर्मा, रमेश मंडल आदि समाज के लोग मौजूद थे उन्होंने कहा कि चापाकल की बहुत आवश्यकता अनुमंडल बनमनखी अस्पताल में थी सभी समाजसेवी धन्यवाद के पात्र हैं