दुर्गा पूजा शांति-समिति बैठक संपन्न,सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील
दुर्गा पूजा शांति-समिति बैठक संपन्न,सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील
बनमनखी (पूर्णिया):-आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने की।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेस प्रीतम,नगर परिषद बनमनखी की सभापति संजना देवी,उप मुख्य पार्षद प्रमिला देवी,नगर पंचायत जानकीनगर के चैयरमेन रमेश पासवान,नगर परिषद बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी अदित्य राज,प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार,अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन,थाना अध्यक्ष बनमनखी संजय कुमार,जानकीनगर थाना अध्यक्ष परिक्षित पासवान,सरसी थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन हर स्तर पर सतर्क रहेगा.बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सद्भाव बनाए रखते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं उत्पन्न होने दी जाएगी.
