*मधुमक्खियों ने अपने डंक से हमला कर दर्जनों बच्चों को किया घायल* पूर्णिया:- पूर्णिया जिले के एक मोहल्ले में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मधुमक्खियां ने अपने छत्ते से सैकड़ो की संख्या में निकलकर ग्रामीणों पर हमला कर दिया और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। लगभग 10 से 12 बच्चों एवं 7 से 8 महिलाओं को मधुमक्खियां ने डंक मार कर घायल कर दिया।यह घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाने के अंतर्गत आने वाले कलीगंज गांव की है। एक पेर के नीचे मचान के आसपास बच्चे खेल रहे थे। मचान पर महिलाएं बैठी थी। ग्रामीणों ने बताया की पास के पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता था । उस छत्ते में किसी कौवे ने आकर अपनी चोंच मार दी। उसके बाद मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। डंक से घायल सभी बच्चों तथा महिलाओं का पूर्णिया मेडिकल कॉलेज जीएमसीएच में इलाज किया जा रहा है । डॉक्टरों ने बताया कि सभी को दवाइयां दी गई है और धीरे-धीरे सबको राहत हो जाएगी।