*बनमनखी में स्कॉट गार्ड के समक्ष सीएसीपी संचालक को अपराधियों ने गोली से भून कर रुपये से भड़ा बेग लेकर हुआ फरार.*
*घटना स्थल पर हीं सीएसपी संचालक की हो गया दर्दनाक मौत,गुस्साये परिजन ने किया थाना में तोड़फोड़.*बनमनखी(पूर्णियां): बनमनखी में दिन दहाड़े सीएसपी संचालक को स्कॉट गार्ड के समक्ष गोली मार कर हत्या कर दिया और रुपये से भड़ा बेग लेकर फरार हो गया.मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के रसाढ़ वार्ड नंबर 6 निवासी सुभाष मिश्र के रूप में हुआ है.बताया जा रहा है कि सीएसीपी संचालक सुभाष मिश्र एसबीआई मुख्य शाखा बनमनखी से करीब 6 लाख रुपये निकासी कर बनमनखी थाना के दो स्कॉट गार्ड के साथ मोटरसाइकिल से अपना घर रसाढ़ जा रहे थे.इसी बीच रास्ते मे दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 हथियारबंद अपराधियों ने सामने से घेर लिया और रुपये से भाड़ा बेग छीनने लगा.जिसका बिरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर अंधाधुंध गोली चलाने लगा. इसबीच सीएसपी संचालक को छोड़ कर दोनों स्कॉट गार्ड वहां से अपना जान बचाकर भाग निकला.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएसीपी संचालक को 15 से अधिक गोली लगने की बात बताई जा रही. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गया. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ बनमनखी के सामने बनमनखी धमदाहा मुख्य मार्ग पर पहुचा ओर बीच सड़क पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया.
इस बीच गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी की.इधर आक्रोशित भीड़ को देख पुलिस बल अपना जान बचा कर थाना से भाग खड़े हुए.गुस्साए लोगों ने थाना परिसर में लगे कुर्सी,टेबुल बैंच आदि को तोड़कर क्षति ग्रस्त कर दिया है.मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी ने प्रशासन को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर एसपी के आने और मांग पूरी होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.इधर हंगामे की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार,थाना अध्यक्ष बनमनखी सहित आसपास के सभी थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष बनमनखी थाना परिसर पहुच कर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं.खबर प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम हेतु नही भेजा जा सका है.