विद्युत के चपेट में आने से दो सगे भाई की दर्दनाक मौत से परिवार सहित पुरे गांव में मच गया कोहरामदेवोत्तर चौक पर चापाकल गाड़ने मिस्री के साथ गया था दोनो भाई जैसे ही 40 फीट का पाइप उपर किया वैसे ही ग्यारह हजार वोल्ट के तार से हुआ स्पर्श दोनों भाई की हो गई दर्दनाक मौतबनमनखी(पूर्णिया):-बनमनखी थाना क्षेत्र के देवोत्तर चौक में विद्युत करंट की चपेट में आने से चापाकल लगा रहे मिस्री व दो सगे भाई बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें दो सगे भाई की मौत हो गई वहीं चापाकल मिस्री दुलारचंद शर्मा की हालत गंभीर है घटना शनिवार सुबह की है जब महादेवपुर वार्ड नंबर 01 निवासी मिस्री दुलारचंद शर्मा देवोत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी महेंद्र साह के 26 वर्षीय पुत्र विपीन साह, व 24 वर्षीय पुत्र विनोद साह देवोत्तर चौक स्थित अपने मिठाई के दुकान के बगल में चापाकल बोर करने के बाद उसमें उसमे पाइप डाल रहे थे 40 फीट का पाइप जैसे ही उपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट तार के स्पर्श में आए तीनों बुरी तरह झुलस गए उसमे से मिठाई दुकानदार दोनों सगे भाई विपिन साह व विनोद साह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चापाकल मिस्री दुलारचंद शर्मा को स्थानीय लोगों की मदद से बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उच्च इलाज हेतु जीएमसीएच पूर्णियाँ भेज दिया है इधर परिजनों परिजनों के द्वारा मृतक दोनों सगे भाई के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किये जाने के पश्चात मौजूद प्रशासन ने पंचनामा बना कर शव को दाहसंस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया,एक साथ दो सगे भाई की निकाली अर्थी परिजन सहित पूरे गाँव के लोग हुए गमगीन,देवोत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी दो सगे भाई क्रमश विपीन और विनोद की देवोत्तर चौक पर चापाकल गाड़ने के दौरान बिजली के स्पर्श से हुई दर्दनाक मौत के बाद परिजन सहित पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के सैकड़ों लोग एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े वहीं मृतक की पत्नी अपने गोद में आठ माह के बच्चे लेकर दहाड़ मार कर रो रही थी। जिसे देख मौजूद लोगों के आंखों से बर्बस आंसू बह रहे थे हर कोई उन्हें दिलासा देने की कोशिश करते रहे लेकिन बाबजूद अपने पति को बार – बार जगाने की कोशिश कर रही थी कि मानों अभी वे सो रहे हैं जब की हकीकत यह थी कि वे चिरनिंद्रा में सो चूके थे,10 जुलाई को विनोद की होने वाला था शादी उस से पहले उसकी उठ गया अर्थी,शनिवार को अहले सुबह देवोत्तर मैं हुई दर्दनाक मौत से पुरा इलाका सन्न है लोगों ने बताया कि मृतक बड़े भाई विपिन साह की दो वर्ष पहले शादी हुई थी वे पत्नी सहित आठ माह के बेटे को बेसहारा छोड़ कर चल बसें वहीं छोटे भाई विनोद की शादी तय हो गया था अगले माह 10 जुलाई को उनका शादी होने वाला था लेकिन बिजली की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत से परिजन सहित गांव वाले सदमे में है,घटना की खबर मिलते ही फोरन पहुचें विधायक शोकाकुल परिजनों को बढ़ाया ढांढ़स,शनिवार को देवोत्तर मैं एक साथ हुई दो भाई की मौत से पुरा इलाका सहित विधायक कृष्ण कुमार ऋषि मर्माहत हैं घटना की खबर मिलते ही विधायक कृष्ण कुमार ऋषि मौके पर पहुचें और रोते बिलखते परिजनों को भरसक समझाने-बुझाने का प्रयत्न करते रहे उन्होंने कहा कि होनी को कौन टाल सकता है लेकिन मैं जब तक जिन्दा हुं मृतक दोनों भाई के परिजनों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दूंगा हम से जो भी बन पड़ेगा हरसंभव मदद करूगा