*बनमनखी नगर परिषद की सामान्य बैठक में लिया गया कई निर्णय ,सभी वार्डो में लगेगा स्ट्रीट लाइट व चौक होगा सीसीटीवी लेस.*
बनमनखी,(पूर्णिया):-बनमनखी नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को सामान्य बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता सभापति संजना देवी ने की.आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया.ततपश्चात वित्तिय माह अगस्त के अंदर नगर परिषद के सभी वार्डो मे स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया.बैठक में नगर परिषद के वार्ड नम्बर 09 के पार्षद ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा शहर के सौंदर्यकरण,सड़को पर स्पीड ब्रेकर बनाने, चौराहों पर चार मुंह वाला स्ट्रीट लाइट
एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया गया.वहीं वार्ड संख्या 4 के पार्षद शिव नारायण साह के द्वारा सुलभ शौचालय निर्माण कराने का सुझाव दिया गया.जबकि वार्ड नम्बर 9 मे सामुदायिक शौचालय का कार्य लंबी अवधि बित जाने के बाबजूद संवेदक मन्नू कुमार चौधरी के द्वारा पूरा नही किया गया जो एक गंभीर मामला है ऐसे में सर्वसम्मति से संवेदक मन्नू कुमार चौधरी को ब्लैक लिस्टेड करते हुऐ संबंधित योजना का पुनः निविदा कराने का निर्णय लिया गया.साथ हीं जिस संवेदक का कार्य आदिनांक तक लंबित है उन्हे अंतिम नोटिस करते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया गया.इसके अलावा मौजूद सदस्यों द्वारा ऐसे संवेदक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने की मांग किया गया.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंशावली एवं पचनामा आवेदन प्राप्त करने की मांग की गई. कबीर अंत्योष्टि योजना के लाभुको को राशि प्राप्ति नही हो रहा है जिसपर सभापति तथा पार्षदगण के द्वारा खेद प्रकट किया गया.
इस बैठक में सभापति संजना देवी,कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश,उप सभापति प्रमिला देवी,पार्षद में अंजू देवी, नगीना खातून, सूरज मंडल, शिव नारायण साह, रेखा देवी, ममता देवी, ओम प्रकाश अग्रवाल, सरस्वती देवी, फूलो देवी, जमीला खातून, तारा देवी, पंकज महतो, लता देवी, गोपाल मंडल, शिप्पी कुमारी, शंकर कुमार सुमन, रूपेश कुमार यादव, श्यामानंद यादव, कमलेश्वरी राम, फरमुदा खातून, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.