*स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने बिखेरा जलवा बनमनखी*
बनमनखी (पूर्णियाँ):-टेन्डर हार्ट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर स्कूली बच्चों ने जमकर जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद की सभापति संजना देवी, सेवा निवृत्त शिक्षक रघुवंश झा, नन्दकिशोर जायसवाल, स्कूल के निर्देशक बीएन झा, उदय झा, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, नगर परिषद की सभापति संजना देवी ने विद्यालय की व्यवस्था की भूरि- भूरि प्रशंसा कीबतौर अतिथि जीएलएम कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आरबीपी सिंह ने शिक्षकों के प्रति अभिभावकों के अनादर भाव पर गहरी चिन्ता जताई एवं कहा कि जब तक अभिभावक शिक्षको का सम्मान नही करेंगे, तब तक उनके बच्चे सफल नहीं हो सकते हैं। उन्होने घर पर बच्चों की एक्टिविटी पर ध्यान देने की अपील कीशिशवा रेलवे फाटक के समीप विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों से दर्शक हैरत अंगेज रह गए। खासकर राम सियाराम गीत एवं अवध में राम आए हैं पर बच्चियों के भाव नृत्य पर दर्शक भाव विभोर हो गए। छोटे- छोटे बच्चे के बम भोले गीत एवं स्कूल चले हम पर नृत्य की प्रस्तुति पर कार्यक्रम में शबाब ला दिया। नृत्य के अलावा बच्चों ने शास्त्रीय गीत एवं विभिन्न विषयों पर भाषण से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सरगम, अराधना, राशि, हिमांशु, वंश, खुशी, सिद्धि प्रिया, आनंद, स्वीटी आदि बच्चों ने प्रस्तुतियों से सबको लाजवाब कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो प्रेमकिशोर कुमर ने किया। बच्चों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार भी दिए गए। संगत कलाकार के रूप कैलाश झा एव मुकेश झा ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई। इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक रघुवंश झा, नन्दकिशोर जायसवाल, तापस कर्मकार, पंकज गुप्ता, अधिवक्ता डा कृष्णा कुमारी, बबीता झा, उदय झा, मेरी एन कर्मकार आदि उपस्थित थे।