*2024 में मोदी जी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा :नवल किशोर यादव*पूर्णिया :- पूर्णियाँ सीमांचल के कद्दावर भाजपा नेता प्रमंडलीय संवेदक संघ के अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने कहा कि देश बदल रहा है, पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत में 140 करोड लोगों का गौरव बढ़ा है, शक्तिशाली होने पर देश समर्थ होता है, समर्थ होने से समृद्धि आने लगती है, इस समृद्धि को देखते हुए भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, भाई नवल किशोर यादव ने आह्वान किया कि 2024 में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की कुर्सी सौंपिए भारत तीसरी बार अर्थव्यवस्था बनेगा पत्रकार के द्वारा पूछे गए एक सवाल पर बोले तेजस्वी के खेला बाकी है,? वाले बयान पर भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि जूना जैर गेले लेकिन ऐंठी न गेले वही लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर श्री यादव ने कहा कि आडवाणी जी राष्ट्र के प्रति संकल्पित और अपने पार्टी के प्रति संकल्पित व्यक्ति है, उनकी धर्मपत्नी कमला आडवाणी जी जिंदा होते तो वह बहुत खुश होती उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्ति के रूप में न केवल उनका बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है, जिनका पालन करने का उन्होंने प्रयास किया ।
