*पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूर्णियां जिला के बनमनखी में होगा 10 हजार 36 प्लाट का डिजिटल क्रॉप सर्वे:गीतांजलि सिंह*

0
Screenshot_20240316_222150_WhatsAppBusiness
Spread the love

*पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूर्णियां जिला के बनमनखी में होगा 10 हजार 36 प्लाट का डिजिटल क्रॉप सर्वे:गीतांजलि सिंह*बनमनखी(पूर्णियां):-डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना अब बनमनखी में जल्द ही किसानों की सारी समस्या का समाधान करेगी.इसको लेकर शनिवार को बनमनखी ई किसान भवन के प्रांगण में कार्यशाला का आयोजन कर सभी कृषि सलाहकार को प्रशिक्षण दिया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्णिया प्रमंडल के संयुक्त निदेशक सुधीर कुमार,सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण संजय कुमार,कृषि समन्वेयक सह मास्टर ट्रेनर प्रेम प्रकाश,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह,राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वज आदि मौजूद थे.इस संबंध में जानकारी देते हुएअनुमंडल कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह ने बताया कि जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे का पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत बनमनखी से किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से किसानों को बहुत जरूरी लाभ मिलेंगा. इनमें किसानों को कृषि उपज बेचने के लिए अब अपने दस्तावेजों का बार बार सत्यापन कराने से मुक्ति मिल जाएगी.इसके साथ ही फसल से जुड़ी सारी अहम जानकारी भी किसानों को एक जगह मिल जाएगी. इससे किसानों को अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना आसान हो जायेगा. इसके अलावा फसल को नुकसान होने की स्थिति में किसानों को वास्तविक क्षति का मुआवजा मिलना भी आसान होगा.साथ ही सरकार को यह पता होगा कि किस किसान ने किस खेत में कौन सी फसल लगाई है.ऐसे में किसानों को फसल से संबंधी कोई भी सलाह आसानी से मिल जाएगी.एसएओ श्रीमती सिंह ने बताया की पायलट प्रॉजेक्ट के तहत बनमनखी अनुमंडल में 10 हजार 36 प्लाट का डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाना है.इसके लिए बनमनखी के सभी कृषि सलाहकार को प्रशिक्षण दिया गया है.इस अवसर पर कृषि समन्वयक कुमार सचिन, शैलेश कुमार,शिवानंद सिंह, सुमित कुमार, प्रेम प्रकाश चंद्र, नवीन कुमार, लेखपाल मिहिर कुमार झा, ऑपरेटर ओमप्रकाश के अलावा किसान सलाहकार प्रशांत कुमार झा,कौशल किशोर सिंह, किशोर कुमार भारती, आशीष कुमार,धीरेंद्र शर्मा, विपुल कुमार झा, अमित कुमार झा, अमरेश कुमार, जयप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.

रामदेव कुमार
रामदेव कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/oldsarva/public_html/sachchabharatnews.com/wp-includes/functions.php on line 5471