*जागरूकता अभियान आग से सुरक्षा व बचाव के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान* बनमनखी(पूर्णियां):-शनिवार को अग्निशमक केंद्र बनमनखी के द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाकर आगजनी की घटना से बचाव की जानकारी दिया गया.अग्निशामक पदाधिकारी संजय कुमार,अग्निक प्रकाश कुमार,नवनियुक्त अग्निक बौरन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से धरहरा पंचायत के वार्ड नं-14 में एवं मोहनिया चकला पंचायत के वार्ड संख्या-10 एवं 15 में पहुँच कर नुक्कर नाटक ठीम के द्वारा आग से बचाव के सुझाव दिया.मौके पर गेस सलेण्डर में आग जलाकर उसे बुझाने की सही तरीके से मौजूद लोगों अवगत कराया.उन्होंने कहा कि किसी कारणवश अगर आग लग जाय तो डरने की जरूरत नहीं है.आदि आग लग भी जाय तो फौरन अग्निशामक केंद्र को सूचना दें.मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों के समक्ष जलते सलेण्ड के आग को बुझाने की जानकारी देते हुए कहा कि अग्निशामक दस्ता को आने में देर हो जाए तो निडर होकर इस तकनीक से आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है.अग्निशामक पदाधिकारी श्री कुमार ने यह कार्यक्रम अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाई जा रही है.इस कार्यक्रम में सभी लोगों को भाग लेकर आग से बचाव की जानकारी लेने की जरूरत है ताकि किसी अनहोनी पर यह तकनीक काम आ सकेगा.उन्होंने बनमनखी वासियों के लिए दो मोबाइल नबर-7485805864 एवं 7485805865 साझा करते हुए कहा कि आगजनी की घटना की सूचना इस नम्बर पर आवश्य दें.मौके पर पंचायत प्रतिनिधि के अलावा आमजनमानस मजूद होकर आग से बचाव की जानकारी प्राप्त किया.