*पूर्णियां के दमका चौक के समीप 154 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गयापूर्णियां :-दिनांक 03-05-2024 को सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की दमका चौक की तरफ टोटो पर सवार होकर तीन व्यक्ति स्मैक के साथ पूर्णिया सीटी आ रहे है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्मैक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम थानाध्यक्ष के नेतृत्व Ago में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ दमका चौक पर वाहन जाँच प्रारंभ किया,वाहन जाँच के क्रम में दमका चौक पर एक टोटो को रोका गया तो उसमें से एक सवारी उतरकर भागने लगा एवं उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी टोटो से उतरकर भागने का प्रयास किये, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया,154 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दमका चौक पर पुलिस ने की कार्रवाई ,पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 50.04 ग्राम, 56.02 ग्राम एवं 48.02 ग्राम कुल मात्रा 154.08 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्तों का गिरफ्तार कर विधि सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया