*ग्रीन पूर्णियाँ बनमनखी अनुमंडल परिसर में डाॅक्टर एके गुप्ता के अगुवाई में फलदार और छायादार वृक्षारोपण किया गया* बनमनखी (पूर्णियाँ)आज 15/6/2024 को ग्रीन पूर्णियाँ के तत्वाधान में डॉक्टर एके गुप्ता के अगुवाई में बनमनखी अनुमंडल परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाया गया जिसमें मुख्य रूप से बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह, अंचलाधिकारी अजय कुमार मौजूद थे, इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में पोधौं की महत्व पर प्रकाश डाला गया, जिसमें गुड्डू चौधरी ने कहा कि अगर पृथ्वी पर जीवन को बचाना है, तो फिर पौधे लगाना अति आवश्यक है अगर पौधे को नहीं बचाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी पर जीवन संकट में हो जाएगा, पेड़ पौधे जलवायु चक्र को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं जिस प्रकार पेड़ पौधों को काटा जा रहा है, इसी का दुष्परिणाम है कि आज भीषण गर्मी से जुझना पड़ता है,वही अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंहने कहा कि इस मुहिम से जुड़कर अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए इस मुहिम के लिए ग्रीन पूर्णियाँ बनमनखी को धन्यवाद दिया और बनमनखी के लोगों को कम से कम एक वृक्ष लगाने की अपील की वही शिव शंकर तिवारी एवं रामकुमार गुप्ता ने कहां की पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अगर हरियाली में है, तो जीवन भी हरियाली में होगी । पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधा लगाना अति आवश्यक है वही सीईओ बनमनखी ने कहा कि पेड़ पौधे लगाकर ही इस भीषण गर्मी से और जलवायु प्रकोप से बचा जा सकता है, उन्होंने भी पेड़ लगाने की बनमनखी के लोगों से अपील की वही ग्रीन पूर्णियाँ की आरती जयसवाल ने कहा कि जीवन के लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक है। आज पेड़ पौधे के कटाई के चलते सही समय पर वर्षा नहीं हो पा रही इस ग्रीन पूर्णियाँ बनमनखी कार्यक्रम में सभी लोगों ने ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ एके गुप्ता को धन्यवाद दिया और इस कार्यक्रम को और वृहद रूप से हर प्रखंड में पेड़ लगाने की अपील की गई यह कार्यक्रम अभी चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में गुड्डू चौधरी, शिव शंकर तिवारी, रामकुमार गुप्ता, अरविंद चौधरी नवरत्न चौधरी ,जयप्रकाश चौधरी दीपक कुमार पासवान, आरती जैस्वाल दीपक कुमार ,गौतम कुमार एवं गण्यमान्य लोग सभी उपस्थित थे।