*कोई भी पात्र लाभुक सरकारी योजनाओं से नहीं रहे वंचित पदाधिकारी रखें इसका ध्यान– कृष्ण कुमार ऋषि.**प्रखंड के 3000 पात्र लाभुकों को राशन कार्ड एवं 45 भूमिहीनों के बीच परचा वितरण शुरू.*
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी प्रखंड के 3000 पात्र लाभुकों को राशन कार्ड एवं 45 भूमिहीनों को वासगीत परचा का वितरण अनुमंडल कार्यालय बनमनखी में स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा किया गया.इस अवसर पर बनमनखी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंहप्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार , अंचलाधिकारी अजय रंजन,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्वेता रानी,आरओ बालकृष्ण भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित थे.राशन कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार लगातार क्षेत्र की एक-एक जनता का चिंता कर रही है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र परिवार को प्रधानमंत्री अन्य योजना का लाभ प्राप्त हो इसके लिए सरकार आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारी को देते रहता है. उन्होंने पदाधिकारी से कहा कि कोई भी पात्र लाभुक राशन कार्ड से वंचित नहीं हो इसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार कर योजना प्राप्त करने की जानकारी क्षेत्र की जनता को देते रहें.उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतत प्रयास के बाद कोरोना कल में प्रधानमंत्री गरीब अन्य योजना का लाभ किस प्रकार से जनता को मिला यह किसी से छुपा हुआ नहीं है.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी प्रखंड में वर्तमान समय में कुल 71662 पात्र लाभुक इस योजना का सीधा लाभ ले रहे हैं.आज 3000 और पात्र लाभुक का राशन कार्ड बनने से लाभुकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.उन्होंने कहा कि प्रखंड के भूमिहीनों को समय-समय पर पर्चा मिलते रहा है. इसके लिए लगातार पदाधिकारी द्वारा कार्य किया जा रहा है.पूर्व में भी कई भूमिहीनों को पर्चा प्राप्त हुआ है तथा कई परिवारों को सरकारी जमीन पर बसाया गया है.आज प्रखंड के 45 भूमिहीनों को परचा प्राप्त हो रहा है जो प्राप्त पर्चा वाली जमीन पर अपना आवास निर्माण कर अपने परिवार के साथ पुस्त दर पुस्त निवास करते रहेंगे.ऐसे परचाधारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी योजना का लाभ मिले इस संबंध में विधायक श्री ऋषि ने पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.मौके पर भाजपा अध्यक्ष नवनीत सिंह,दिलीप झा,अमितेष सिंह,मंटु दास आदि मोजूद रहे.