*शिक्षा वह कुंजी है जिससे हर समस्या का ताला खुल सकता है:विधायक.*बनमनखी(पूर्णियां):-स्थानीय सुमरित उच्च विद्यालय के परिसर में बिहार राज्य शैक्षणिक संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित अतिरिक्त वर्ग कक्ष भवन का उद्घाटन विधायक सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति कृष्ण कुमार ऋषि के द्वारा फीता काट कर एव शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्री ऋषि एवं अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी चन्द्रकिशोर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.तत्पश्चात विद्यालय प्रधान डॉ तरुण सिंह ने विधायक श्री ऋषि,अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह एवं शिक्षा प्रेमी वीर नारायण गुप्ता का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं अभिनंदन किया.उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा शिक्षा ही वह कुंजी है जिससे हर समस्या का ताला खुल सकता है. अतः सभी बच्चे मन से पढ़ें और शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को अपना बेटा- बेटी समझ कर पढाएं. शिक्षा प्रेमी श्री गुप्ता ने बच्चों को वर्ग में पढ़ाई के अलावे कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त करने, प्रयोगशाला और पुस्तकालय का उपयोग करने की सलाह दी.विद्यालय प्रधान डॉ तरुण सिंह ने सभी अतिथियों को इस वर्ष के मैट्रिक और इंटर परीक्षा के परिणाम की जानकारी दी उन्होंने कहा हमारे बच्चे अनुमंडल ही नहीं जिला स्तर स्थान प्राप्त करते हैं.उन्होंने कहा हमारा विद्यालय सब तरह के संसाधन से संपन्न है यहां समृद्ध प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास है संसाधन की कोई कमी नहीं है.उन्होंने अतिथियों को चल रहे फेसबुक लाइव क्लास के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक श्री अमरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार सिंह, कुशेश्वर चौधरी, सुनील कुमार, राजेश पासवान, शम्भु कुमार, असद रजा, कुमुद रंजन, मुकेश कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, दिलीप कुमार सिंह, अर्जुन शाह, तनुजा कुमारी, अनिल कुमार मंडल, कार्यालय सहायक पुरुषोत्तम कुमार, परिचारी शंकर कुमार झा, धनंजय कुमार पाठक, पनवा कुमारी दीपक कुमार मरांडी आदि भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमितेश कुमार सिंह, भाजपा नेता मंटू कुमार दास, दिलीप झा आदि भी उपस्थित रहे. मंच संचालन शिक्षक अरुण कुमार ने किया.