*बिहार मनरेगा एवं भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने सुबोध शर्मा*बनमनखी(पूर्णियां):-बिहार मनरेगा एवं भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुबोध शर्मा को मनोनीत किया गया है.उनका मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव द्वारा किया गया है.इधर मनोनयन के पश्चात अपना बयान जारी करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बिहार मनरेगा एवं भवन निर्माण मजदूरसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव ने जिस निष्ठा और विश्वास के साथ मुझ पर इतनी बड़ी जबाबदेही दिया है उसे में पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने का प्रयास करूंगा.उन्होंने कहा कि सरकार बीके द्वारा संचालित मनरेगा सहित अन्य योजना का लाभ हर गरीब मजदूर व्यक्ति तक पहुचे इसके लिए मैं हमेशा प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शतप्रतिशत श्रमिक मजदूरों का पंजीयन बिहार भवन एवं अन्य स-निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में करवाकर उन्हें समुचित लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.इधर नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष को बधाई देने वालों में रतन ऋषिदेव, अर्जुन कुमार मिस्त्री,श्यामदेव ठाकुर,कुंदन कुमार,उत्तम शर्मा आदि का नाम शामिल है.