*स्कॉर्पियो और स्कूली वैन की आमने-सामने की टक्कर में बाल बाल बचे बच्चे* मीरगंज (पूर्णिया):- युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई,वे स्कॉर्पियो से रुपौली विधानसभा के भवानीपुर में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में शरीक होने जा रहे थे, हालांकि वे इसमें शामिल होते इससे पहले ही मीरगंज के समीप उनकी स्कॉर्पियो सामने से आ रही स्कूल वैन से जा टकराई,आमने -सामने की इस टक्कर में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष की BR 01PH 7151 नंबर प्लेट वाली वाइट कलर की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन ,जिसका गाड़ी नंबर BR 11AF 5585 है, पलट गई। जिसमें युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के,धमदाहा मीरगंज मार्ग की है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही तेजस्वी यादव जनसभा से पहले राजेश यादव से मिलने पहुंचे,वहीं हादसे के फ़ौरन बाद स्थानीय मौके पर जुटे। जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आनन -फानन में कसबा स्थित मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। स्कूल वैन के चालक की मामूली चोटें आई हैं। वहीं घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्णिया की ओर से स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आ रहा था जो की रूपौली में तेजस्वी यादव के चुनावी जनसभा मे शरीक होने जा रहा था इसी क्रम में मीरगंज की ओर से स्कूल वैन अपने साइड से बच्चों को छोड़ने जा रहा था इसी क्रम में पूर्णिया से आ रहे हैं तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूली वैन में सवार बच्चे बाल बाल बच गए वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना मीरगंज पुलिस को दी हुई मौके पर मीरगंज थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु भेजा