*बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग* बनमनखी (पूर्णिया):-पूर्णिया जिला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक दिलीप झा ने बंगाल में महिला डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं उनकी नृशंस हत्या को लेकर वहां राष्ट्रपति शासन की मांग की है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उसके अनुसार डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे घाव पाये गए हैं।जब डॉक्टर चिल्ला रही थी और दरिंदों से रहम की भीख मांग रही थी तो उसके नाक मुंह और गले को लगातार दबाए गया जिससे गला घोटने से थाइरॉएड कार्टिलेज टूट गया। उसके सर को लगातार दीवार से सटाकर रखा गया ताकि वह चिल्ला नहीं सके। उन पर इतनी जोर से हमला किया गया कि उनकी आंख के चश्मा के शीशे के टुकड़े आंखों में घुस गए दोनों आंखों ,मुंह और प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था वह डॉक्टर चिल्ला रही थी और हैवान उसके साथ हैवानियत कर रहे थे और वहां की सरकार इस जघन्य कांड के दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के बदले जो डॉक्टर प्रोटेस्ट कर रहे हैं उनके विरुद्ध ही कार्रवाई कर रही है। इससे लगता है कि अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है और इस तरह के मानवता को संसार करने वाली घटना बंगाल में आम हो गई है। इसलिए हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं की बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए